Search This Blog

16 August, 2011

जब इन्सान के ह्रदय की तार निरंकार रुपी ट्रांस्फोर्मेर से जुडी होती है तब 


उस इन्सान में आनंद रुपी लहर दौड़ रही होती है और उसके अन्दर के 


सभी बुरे विचार समाप्त हो जाते हैं. वह एक ऐसी उत्तम अवस्था में अपना 


जीवनयापन कर रहा होता है की मानो उस पर सुख-दुःख का कोई प्रभाव ही 


न पड़ रहा हो. वह इन्सान निरंकार का ही स्वरुप ही हो जाता है.

No comments:

Post a Comment

Teacher vs Guru

A Teacher instructs you, a Guru constructs you. A Teacher sharpens your mind, a Guru opens your mind. A Teacher answers your question, a Gur...