Search This Blog
30 December, 2016
Soch sab ki
khud ko khud ki khabar ho ye jaruri to nahi,
log karte to hai bin gyan (din-rat)prabhu ke sajde,
lekin unke sajdo me asar ho ye jaruri to nahi...
22 December, 2016
Discipline, Duty and Devotion
09 December, 2016
02 December, 2016
Be Thankful
Thankfulness & Gratitude
27 November, 2016
कर्ज चुकाया जा नहीं सकता
कर्ज चुकाया जा नहीं सकता हरदेव तेरे एहसानों का..
जीवन तूने सवार दिया लाखो करोडो इंसानो का ...
जो भी आया शरन मे तेरी उसको सच का पाठ पढाया....
हिन्दू मुसलिम सिख ईसाई सबको तूने गले लगया
अहंकार को दुर किया प्यार नम्रता का पाठ पढाया
अब दुनिया में गेर ना कोई तेरी कृपा से समझ में आया
पूर्ण आदर सतकार दिया तूने दर आये मेहमानो का
कर्ज चुकाया जा नहीं सकता हरदेव तेरे एहसानों का..
21 November, 2016
सलाम
"तेरे प्यार को, तेरी चाहत को सलाम,
तेरे चरणों में मिली, राहत को सलाम।
जिस प्यार से तूने,संवारी ये जिंदगी
ऐ मेरे सतगुरु तेरी इस, इनायत को सलाम"।
11 November, 2016
Path of Honesty
*The biggest advantage of walking on the path of Honesty is that, there is no crowd.....!*
*Enjoy the peaceful journey of life with almost no traffic....!!*
*Happyness @lways*
10 November, 2016
07 November, 2016
सफल इंसान
एक *"सफल"* इंसान वही कहलाता है, जो सफलता बाँटता है ।
एक दिन एक व्यक्ति ऑटो से रेलवे स्टेशन जा रहा था। ऑटो वाला बड़े आराम से ऑटो चला रहा था। एक कार अचानक ही पार्किंग से निकलकर रोड पर आ गयी। ऑटो चालक ने तेजी से ब्रेक लगाया और कार, ऑटो से टकराते टकराते बची।
कार चालक गुस्से में ऑटो वाले को ही भला-बुरा कहने लगा जबकि गलती कार- चालक की थी।
ऑटो चालक ने कार वाले की बातों पर गुस्सा नहीं किया और क्षमा माँगते हुए आगे बढ़ गया।
ऑटो में बैठे व्यक्ति को कार वाले की हरकत पर गुस्सा आ रहा था ।
उसने ऑटो वाले से पूछा, "तुमने उस कार वाले को बिना कुछ कहे ऐसे ही क्यों जाने दिया? उसने तुम्हें भला-बुरा कहा जबकि गलती तो उसकी थी। हमारी किस्मत अच्छी है, नहीं तो उसकी वजह से हम अभी अस्पताल में होते।"
ऑटो वाले ने कहा, "साहब बहुत से लोग गार्बेज ट्रक (कूड़े का ट्रक) की तरह होते हैं। वे बहुत सारा कूड़ा अपने दिमाग में भरे हुए चलते हैं। जिन चीजों की जीवन में कोई ज़रूरत नहीं होती उनको मेहनत करके जोड़ते रहते हैं जैसे क्रोध, घृणा, चिंता, निराशा आदि। जब उनके दिमाग में इनका कूड़ा बहुत अधिक हो जाता है तो वे अपना बोझ हल्का करने के लिए इसे दूसरों पर फेंकने का मौका ढूँढ़ने लगते हैं।
इसलिए मैं ऐसे लोगों से दूरी बनाए रखता हूँ और उन्हें दूर से ही मुस्कराकर अलविदा कह देता हूँ। क्योंकि अगर उन जैसे लोगों द्वारा गिराया हुआ कूड़ा मैंने स्वीकार कर लिया तो मैं भी एक कूड़े का ट्रक बन जाऊँगा और अपने साथ साथ आसपास के लोगों पर भी वह कूड़ा गिराता रहूँगा।
मैं सोचता हूँ जिंदगी बहुत ख़ूबसूरत है इसलिए जो हमसे अच्छा व्यवहार करते हैं उन्हें धन्यवाद कहो और जो हमसे अच्छा व्यवहार नहीं करते उन्हें मुस्कुराकर माफ़ कर दो। हमें यह याद रखना चाहिए कि सभी मानसिक रोगी केवल अस्पताल में ही नहीं रहते हैं। कुछ हमारे आस-पास खुले में भी घूमते रहते हैं।"
*प्रकृति के नियम:*
यदि खेत में बीज न डाले जाएँ तो कुदरत उसे घास-फूस से भर देती है।
उसी तरह से यदि दिमाग में सकारात्मक विचार न भरें जाएँ तो नकारात्मक विचार अपनी जगह बना ही लेते हैं।
*दूसरा नियम है*
जिसके पास जो होता है वह वही बाँटता है।
"सुखी" सुख बाँटता है,
"दु:खी" दुःख बाँटता है,
"ज्ञानी" ज्ञान बाँटता है,
"भ्रमित" भ्रम बाँटता है, और
"भयभीत" भय बाँटता है।
जो खुद डरा हुआ है, वह औरों को डराता है,
चमका हुआ चमकाता है।
बिलकुल इसी तरह एक *"सफल"* इंसान वही कहलाता है, जो सफलता बाँटता ह
😊
06 November, 2016
The master planner
Live
Worry V/S Concern
Love is a Gift
“Love is a gift of God that stays only in your feeling. Love sets people free and it lets people to love others. God gives us such a beautiful feeling and sharing love with others is the only thing God wants from us.”
02 November, 2016
जिसका जैसा
जिसका जैसा "चरित्र" होता है
उसका वैसा ही "मित्र" होता है ।
"शुद्धता" होती है "विचारों" में
"आदमी" कब "पवित्र" होता है ।
फूलों में भी कीड़े पाये जाते हैं..,
पत्थरों में भी हीरे पाये जाते हैं..,
बुराई को छोड़कर अच्छाई देखिये तो सही..,
नर में भी नारायण पाये जाते हैं..!!
मैं आप लोगों के साथ हूँ ये मेरा भाग्य है।
पर आप सभी लोग मेरे साथ हैं यह मेरा सौभाग्य है...
22 September, 2016
दिन की शुरुआत
चलिए दिन की शुरुआत कर लेते है
अपने मुर्शद को याद कर लेते है।
टेक लेते हैं माथा इसके चरणों में
अपनी दुनियाँ आबाद कर लेते है।
माना कि ढेर लगा है दिन भर के कामो का
मगर सब के सब इसके बाद कर लेते है।
इसने तो दिला दी है आजादी जन्म मरण से हमको
हम मनमत से खुद को आजाद कर लेते है।
धन निरंकार जी 🙏
19 September, 2016
सत्य
*इच्छायें पूरी नही होती है*
*तो क्रोध बढ़ता है*
*और इच्छायें पूरी होती है*
*तो लोभ बढ़ता है*
*इसलिए जीवन की हर तरह की परिस्थिति में धैर्य बनाये रखना ही श्रेष्ठता है ।"*
*मानव कितनी भी बनावट करे*
*अंधेरे में छाया*
*बुढ़ापे में काया*
*"और"*
*अंत समय मे माया किसी का साथ नहीं देती*
🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁
01 September, 2016
*_जीवन एक क्रिकेट है_*
▪ *_जीवन एक क्रिकेट है_* !!
•×•×•×•×•×•×•×•×•×•×•×•
*सृष्टि* के *स्टेडियम* में,
*धरती* की विराट *पिच* पर,
*समय* - _बोलिंग_ कर रहा है।
*शरीर* - _बल्लेबाज_ है,
*धर्मराज* - _अम्पायर_ है,
*बीमारियाँ* _फील्डिंग_ कर रही हैं,
*यमराज* _विकेट-कीपर_ है , और..
*प्राण* - _विकेट_ है,
इस...
*डे-नाइट* के मैच में हमें ,
*_रचनात्मकता_* के जलवे दिखाना है,
*साँसों* के _सीमित-ओवर_ में ,
*सृजन के _रन_ बनाना है,
*गिल्लियां उड़ने* का अर्थ है _साँस का टूट जाना_,
*एल.बी.डब्ल्यू* यानि _हार्टy-अटैक_,
*दुर्घटना में मरना* - _रन-आउट_ कहलाता है,
*आत्मघात* का मतलब _हिट-विकेट_ हो जाना ,
*हत्या* का अर्थ _स्टम्प-आउट_ होना,
हालाँकि कुछ *आक्रामक खिलाड़ी* जल्दी *पैवेलियन* लौट जाते हैं, पर पारी ऐसी खेलते हैं कि *कीर्तिमान* बना जाते हैं,
🔘 सबका अपना-अपना *_रन-रेट_* है !!!!
▪ *_जीवन एक क्रिकेट है_* ।
30 August, 2016
बेफिक्र जिंदगी
✈आप हवाई जहाज में बेफिक्र होके बैठते हैं जबकि आप पायलट को जानते तक नहीं
🛳 आप जहाज में बेफिक्र हो कर बैठते है जबकि आप केप्टन को जानते तक नहीँ
🚌 आप बस में भी बेफिक्र होकर सवारी करते हैं जबकि बस ड्राइवर को आप पहचानते तक नहीं
🚊 ट्रेन में भी आप बेफिक्र होकर यात्रा करते हैं जबकि मोटरमैन को आप जानते तक नहीं
🌺🌺 फिर जिंदगी में आप बेफिक्र होकर क्यों नहीं रहते जबकि आप जानते हैं कि जिंदगी चलाने वाला सदगुरु हैंl
29 August, 2016
29 July, 2016
Courage by Faith
।।गुरुर्ब्रह्मा गुरुर्विष्णु गुरुर्देवो महेश्वर: गुरु साक्षात् परब्रम्ह तस्मे श्री गुरुवे नमः।।
एक शिष्य ने बहुत प्यारी बात कही:---
गुरूजी,
जब आप हमारी 'शँका' दूर करते हैँ तब आप "शँकर" लगते हैँ
- जब 'मोह' दूर करते हैँ तो "मोहन" लगते हैँ
जब 'विष' दूर करते हैँ तो "विष्णु" लगते हैँ
जब 'भ्रम' दूर करते हैँ तो "ब्रह्मा" लगते हैँ
जब 'दुर्गति' दूर करते हैँ तो "दुर्गा" लगते हैँ
जब 'गरूर' दूर करते हैँ तो
"गुरूजी" लगते हैँ
इसीलिए तो कहा है।
।।गुरुर्ब्रह्मा गुरुर्विष्णु गुरुर्देवो महेश्वर:
गुरु साक्षात् परब्रम्ह तस्मे श्री गुरुवे नमः।।
04 June, 2016
60 drops from the ocean of grace HIS HOLINESS SADGURU BABA HARDEV SINGH JI MAHARAJ
60 drops from the ocean of grace HIS HOLINESS SADGURU BABA HARDEV SINGH JI MAHARAJ
1. To be human is to be Humble. To be humble is to be divine.
2. Truly great are those who Bloom even in the autumn of adversity.
3. युग सुन्दर, सदियां सुन्दर अगर मानव जीवन हो सुन्दर I
4.जब कोई जुकता है तो समझना चाहिए की वह ऊंचाई की तरफ जा रहा है I
5. Trials make a Devotee’s life better, not bitter.
6. They serve the best- who serve Silently like the Sun, the Moon, the air and the water.
7. धर्म है बस इन्सा होना, कोई और र्धर्म ईमान नही I
8. भक्त एक खिले हुये फूल की भांति होता है और भक्ति उसकी महक I
9. If you cannot be a candle, be a mirror that reflects Light.
10. God should be in our heart even when our hands are at work.
11. हर भाषा, हर देश के मानव अपने ही तो सारे है I
12. दूसरा तभी छोटा दिखता है जब हम उसे दूर से या ग़रूर से देखें I
13. Love is a lamp, save it from the hurricane of selfishness.
14. Knowing God is knowing Peace.
15.आदमी के बारे में, ये बात समझने वाली है, सर जितना भरा हुआ है दिल उतना ह़ी खाली है I
16. अगर किश्ती में सुराक हो तो वह डूबेगी ही, भले ही सागर शान्त हो या तूफान आ जाए I
17. The kingdom of Heaven is open to all, except the arrogant.
18. You cannot Brighten up your way by blowing out candles of others.
19. प्यार बटोरने के लिए नहीं बल्कि बांटने के लिए होता है I
20. भक्ति दिल का सौदा है, दिमाग का नहीं I
21. Our belief in God turns into Faith in God when we realize God.
22. Realization of the Formless is the key to living a blissful life.
23.ब्रह्म की प्राप्ति, भ्रम की समाप्तिI
24.जैसे भी ही परिस्थिति, रहे एक सी मनोस्थिति I
25. Plant love in the Heart to remove pollution from the mind.
26. When the pond of life is all muddy and rough, Hope says no darkness is dark enough.
27.प्यार सजाता है गुलशन को और नफरत वीरान करे I
28. धर्म परिवर्तन नहीं भावना परिवतन जरूरी है I
29. When care goes beyond walls, Love Blossoms hatred falls.
30. Important are those who give Importance to God and Love.
31.ज्ञान की दृष्टि ह़ी है, इस सृष्टि में समदृष्टि I
32. पीड़ा हरना, न कि पीड़ा देना धर्म की परिभाषा है I
33. Spirituality provides a road map for peace.
34. Your availability is more important than your Ability.
35.मानव हो मानव को प्यारा, इक दूजे का बनें सहारा I
36. सच्चे सेवक सेवा को किसी दायरे में नहीं बांधते
37. Evading the ripples of ego and prejudice, Humility becomes a never-ending practice.
38. Pride destroys the merits of Service.
39. परमात्मा अचल है, इसके एहसास से मन को भी ठहराव मिलता है I
40. अति सूक्ष्म निराकार को ज्ञान की निगाह से देखा जा सकता है I
41. Peace not pieces. let us work for it.
42. Association with a saint is a pilgrimage.
43.कुछ भी बनो मुभारक है, पर पहले इनसान बनो I
44. सागर के सामने रहना ह़ी, बूंद को बूंद होने का एहसास दिलाता है I
45. Love is living. If you cease to love, you cease to live.
46. Greatness is the virtue of knowledge, not age.
47. एक को जानो, एक को मानो, एक हो जाओ I
48.केवल चलने से प्रगति नहीं होता, दिशा भी देखनी पड़ती है I
49. If there is love in our heart it is reflected in our word and deed.
50. There is no religion greater than perceiving God face to face.
51.खुशहाल ये दुनिया हो सकती है, अगर दूर दिलों से दूरी हो I
52. जब सूर्य की जाति नहीं तो उसकी किरणों की जाति कैसे हो सकती है I
53. God consciousness is God remembrance.
54. Tolerance is all we need for peaceful co-existence.
55.जहां अहंकार है निरंकार नहीं I
56.धर्म जोड़ता है, तोड़ता नहीं I
57. Blissfulness is not a phase but a state of mind.
58. Let’s value Human values.
59. मानव की कद्र दिल से, मानवता खिल उठे फिर से
60. एक उम्र भी कम है मोहब्बत के लिए, लोग वक्त कहाँ से निकाल लेते हैं नफरत के लिए I
03 May, 2016
Eternal Universe
The reason why the universe is eternal is that it does not live for itself; it gives life to others as it transforms.
29 April, 2016
खुदा का ठिकाना
ये ना बस्ती में रहता हें ना बिरनो में राहता हें
ये ना काबा मैरहता हें भूतखनो मै रहता हें
खुदा को धुढने वाले नही जानते साखी खुदा आजकल अपने दिवनो मै रहता है।
24 April, 2016
शुक्रिया
ए गुरुबचन के प्यारो, इस प्यार का है वास्ता
जो कर गए है, एक एक एहसान का है वास्ता
उस त्याग कि कसम, है बलिदान का है वास्ता
कुर्बान कर गए जो, उस प्राण का है वास्ता
भुले से ना भुले, ये उपकार गुरुबचन का
दिल करता है शुक्रिया बार बार बार गुरुबचन का......
22 April, 2016
If you
If you use your mind to study reality, you won't understand either your mind or reality. If you study reality without using your mind, you'll understand both.
17 April, 2016
सीखने वाली बात
एक बुज़ुर्ग से किसी ने पूछा, "कुछ नसीहत कर दीजिये"।
उन्होंने अजीब सवाल किया, "कभी बर्तन धोये हैं?"
उस शख्श ने हैरान होकर जवाब दिया, "जी धोये हैं"
बुजुर्ग ने पूछा, "क्या सीखा?
उस शख्श ने कहा, "इसमें सीखने वाली बात क्या है?"
बुज़ुर्ग ने मुस्कुराकर जवाब दिया,
"बर्तन को बाहर से कम
अन्दर से ज़्यादा धोना पड़ता है"।
,,,,,,,,,,
हम भी शरीर को धोने में लगे हुए है ।
मन को कब धोएंगे?
13 April, 2016
As long as we
As long as we believe ourselves to be even the least different from God, fear remains with us; but when we know ourselves to be the One, fear goes; of what can we be afraid?
Bhakti ka sukh
जाति नहीं होती बड़ी ,न ही बड़ा है धर्म|
बड़ा वही इस जगत में,जिसका ऊँचा कर्म||
ग्यान कर्म में ढल जाने से परमात्मा निरंकार की किरपा का आभास होने लगता है और जीवन सरल हो जाता है
भक्ति का सुख मिलना चालू हो जाता है
दर्पण × मन
दर्पण जब चेहरे का दाग दिखाता है, तब हम दर्पण नहीं तोडते बल्कि दाग साफ करते हैं।
उसी प्रकार हमारी कमी बताने वाले पर क्रोध करने के बजाय कमी दूर करना श्रेष्ठ है..!!
धन निरंकार जी!
11 April, 2016
मै इस काबिल तो नही
"मै इस काबिल तो नही,
कि मेरी पहचान हो,
"मै इस काबिल भी नही,
कि दुनिया मे मेरा नाम हो,
"मै तो दीवाना हूँ ,
बस तेरे चरणों का,
"आरजू है बस ,
मेरे दिल की यही कि,
"तेरे चरणों मे ,
मेरी ज़िंदगी तमाम हो.
02 April, 2016
01 April, 2016
गुरु केवल मार्ग दर्शक है
आत्मा के लिए तो आप को ही पुरूषार्थ करना है।
गुरु ने रास्ता दिखाया है,
चलना आप को है,
गुरु ने उपदेश दिया है,
पालन आप को करना है,
गुरु की वाह वाह से मोक्ष नहीं मिलता है,
गुरु के वचनों के अनुसार चलने से मोक्ष मिलता है।
सिमरन से आत्म बलवान होगा |
सेवा से कर्तव्य का ध्यान होगा |
सत्संग से संतो का सम्मान होगा |
सत्कर्मों से जीवन महान होगा |
इन चारों से संतुृष्ट भगवान होगा |
ये सब हमारे जीवन में तब होगा |
जब सतगुरु के चरणों में ध्यान होगा
जो छू ले तेरे,चरणो की धूल सतगुरु जी
वो मिट्टी से सोना बन जाये
इक नजर जिस पर पड़ जाये तुम्हारी
वो कंकर भी कोहिनूर कहलाये
खाली दामन भर देता है
हर मुराद पूरी कर देता है
जब देने पर आता है तो
लिखा तकदीर का भी बदल देता है
25 March, 2016
रंग मुर्शिद वाला
कोई रंग सावा , कोई रंग पीला,
कोई लाल गुलाबी करदा है।
बुल्ले शाह रंग मुर्शिद वाला,
किसी किसी नू चढदा है।।
20 March, 2016
16 March, 2016
13 March, 2016
What you are
Impurity is a mere superimposition under which your real nature has become hidden. But the real you is already perfect, already strong.
If u want to have life
If you want to have life, you have to die every moment for it. Life and death are only different expressions of the same thing looked at from different standpoints; they are the falling and the rising of the same wave, and the two form one whole.
-S.Vivekananda
तोड़ दो सब दिवारें
तोड़ दो सब दिवारें नफरत की,
जहान में बस प्यार ही प्यार हो,
बनें हों पुल मिलवरतन और भाईचारे के,
जब भी मिलें दो इनसान इनसानों से,
तो बस प्यार से धन निरंकार जी हो....!!
गुरु घर की बात
गुरु घर की रोटी,गुरु घर की दाल।
छप्पन भोग में भी नही ऐसा कमाल।
गुरु घर का आचार।
बदल देता है विचार।
गुरु घर का पानी।
शुद करे वाणी।
गुरु घर के फल और फूल।
उतार देती है जन्मों -जन्मों की घूल।
गुरु घर की छाया।
बदल देती है काया।
गुरु घर का प्याज।
सौ बीमारियो का इलाज।
गुरु घर का रायता।
मिलती है चारों और से सहायता।
गुरु घर के आम।
नई सुबह नई शाम।
गुरु घर का हलवा।
दिखाता है जलवा।
गुरु घर की सेवा।
मिलता है मिश्री और मेवा।
गुरु घर का स्नान।
चारों धाम के तीर्थ के समान।
गुरु घर को जो सजाऐ।
उस का कुल् सवर जाये।
गुरु घर का जो सवाली।
उसकी हर दिन होली हर रात दीवाली।।
🙏 नानक नाम चडदी कला तेरे भानडे सरबत दाँ भला 🙏
7 wonders
In a class assignment, the teacher asked the students to write 7 wonders of the world.
Though there were some disagreements, the following received the most votes:
1. Egypt's Great Pyramids
2. Taj Mahal
3. Grand Canyon
4. Panama Canal
5. Empire State Building
6. St. Peter's Basilica
7. China's Great Wall
While gathering the votes, the teacher noted that one student had not finished her paper yet.
So she asked the girl if she was having trouble with her list.
The girl replied, "Yes, a little. I couldn't quite make up my mind because there were so many."
The teacher said, "Well, tell us what you have, and maybe we can help."
The girl hesitated, then read, "I think the 'Seven Wonders of the World' are:
1. to see
2. to hear
3. to touch
4. to taste
5. to feel
6. to laugh
7. and to love."
The room was so quiet you could have heard a pin drop.
The things we overlook as simple and ordinary and that we take for granted are truly wondrous!!
If wealth is the secret to happiness, then the Rich should be dancing on the streets.
But only Poor Kids do that.
If power ensures security, then top Officials should walk unguarded.
But people who live on roadside feel more secure.
If beauty brings ideal relationships, then celebrities should have the best marriages.
But they have one of the worst relationships.
Thats why...
Live simply...
Walk humbly ...
Love genuinely!!
10 March, 2016
Mean of Nirankar
Means of Nirankar
Nir - Akar -- Akar rahit
Nir-Ahankar-- Ahankar rahit
Nir- Adhar- Adhar rahit
Nir-Avkar- Apman rahit
Nir-Rupakar- Rup rang rahit
Nir-Bhedakar- Bhed bhav rahit
Alekh hai, Abhed hai
Ajay hai, Alakh hai , Avinashi hai
Niranjan hai, Nirlep hai
Beranga hai, Berupa hai
Bin pag chalta hai,
Bina kaan ke sunta,
Bina haath ke kaam karta hai, Ek saath alag alag vidhiyo se Aneko kaam pure karta hai.....
26 February, 2016
If you have the privilege
Look upon every man, woman, and everyone as God. You cannot help anyone, you can only serve: serve the children of the Lord, serve the Lord Himself, if you have the privilege.
सिमरन क्या है?
"सिमरन" हाथ पैरो से नहीं होता है। वर्ना विकलांग
कभी नहीं कर पाते।
सिमरन ना ही आँखो से होता है
वर्ना सूरदास जी कभी नहीं कर पाते।
ना ही सिमरन
बोलने सुनने से होता है वर्ना "गूँगे" "बैहरे" कभी
नहीं कर पाते।
ना ही "सिमरन" धन और ताकत से
होता है वर्ना गरीब और कमजोर कभी नहीं कर
पाते।
"सिमरन" केवल भाव से होता है
एक अहसास
है "सिमरन"
जो हृदय से होकर विचारों में आता है
और हमारी आत्मा से जुड़ जाता है।
"सिमरन" भाव का सच्चा सागर है।
23 February, 2016
कुछ पंकतिया जन्मदिन पर
कुछ पंकतिया जन्मदिन पर 🎂
आज के दिन फिर
एक माँ ने जन्मा था
ऐसा लाल , वर्षों से प्यासी रूहों को जो कर रहा निहाल ★
बंदे का रूप लेकर अवतार आ गया है
इस बार बन कर देखो सरदार आ गया है
बांटा है वो उजाला
जो कम कभी ना होगा
ऐसा भण्डार खोला
खतम कभी ना होगा
मोहनी सी सूरत है
मुस्कान है गजब की
बन्दे में देखो कैसी दिखती है सूरत रब की
चाबी खुदा के घर की
हाथों में लेकर आया
भटकी हुई रूहों को फिर रास्ता दिखाया
दिल लाया माँ के जैसा
राजमाता का दुलारा
तभी तो संतो इसको कहते है बख्शनहारा
संसार के भले का बीड़ा है वो उठाया हर पल जुटा है देखो
दिन रात सब भुलाया
ना चैन की फ़िक्र है
ना नींद इसको प्यारी
संसार के भले की छाई है बस खुमारी
बस एक नजर इसकी सब सुखों का खजाना
तीनो जहां का मालिक, बरह्मज्ञान का सौदागर
आपने सबको 'मोहित' कर दिया
जीवन की राह असल में दिखाई★
तो आपको है इसके जन्म की बधाई
तो आपको है इसके जन्म की बधाई
तो आपको है इसके जनमदिन कि बधाइ
21 February, 2016
20 February, 2016
"किस्मत का लिखा कोई नही मिटा सकता"
एक दिन यमराज एक लड़के के पास आये और बोले -
"लड़के, आज तुम्हारा आखरी दिन है!"
लड़का : "लेकिन मैं अभी तैयार नही हुँ ".
यमराज : "ठिक है लेकिन सूची मे तुम्हारा नाम पहला है".
लड़का : "ठिक है , फिर क्युं ना हम जाने से पहले साथ मे बैठ कर चाय पी ले ?
यमराज : "सहि है".
लड़के ने चाय मे नीद की गोली मिला कर यमराज को दे दी.
यमराज ने चाय खत्म की और गहरी नींद मे सो गया.
लड़के ने सूची मे से उसका नाम शुरुआत से हटा कर अंत मे लिख दिया.
जब यमराज को होश आया तो वह लड़के से बोले -"क्युंकी तुमने मेरा बहुत ख्याल रखा इसलिये मे अब सूची अंत से चालू करूँगा"..!
सीख :
"किस्मत का लिखा कोई नही मिटा सकता"
अर्थात - जो तुम्हारी किस्मत मे है वह कोई नही बदल सकता चाहे तुम कितनी भी कोशिश कर लो .
इसलिये भगवत गीता मे श्री कृष्ण ने कहा है -
"तू करता वही है जो तू चाहता है,
पर होता वही है जो मैं चाहता हुँ
तू कर वह जो मैं चाहता हुँ
फिर होगा वही जो तू चाहता है ।
संवाद देवाशी
जगाशी बोलायला “फोन” आवश्यक असतो आणि देवाशी बोलायला “मौन” आवश्यक असते !
फोनवर बोलायला “धन” द्यावे लागते आणि देवाशी बोलायला “मन” द्यावे लागते !
पैशाला महत्व देणारा “भरकटतो” तर देवाला प्राधान्य देणारा “सावरतो” !
19 February, 2016
कबीर की अन्धविश्वास, पाखंड, भेदभाव, जातिप्रथा, हिन्दू, मुस्लिम पर करारी चोट
कबीर की अन्धविश्वास, पाखंड, भेदभाव, जातिप्रथा, हिन्दू, मुस्लिम पर करारी चोट
” जो तूं ब्रह्मण , ब्राह्मणी का जाया !
आन बाट काहे नहीं आया !! ”
– कबीर
(अर्थ- अपने आप को ब्राह्मण होने पर गर्व करने वाले ज़रा यह तो बताओ की जो तुम अपने आप की महान कहते तो फिर तुम किसी अन्य रास्ते से जाँ तरीके से पैदा क्यों नहीं हुआ ? जिस रास्ते से हम सब पैदा हुए हैं, तुम भी उसी रास्ते से ही क्यों पैदा हुए है ?)
कोई आज यही बात बोलने की ‘हिम्मंत’ भी नहीं करता ओर कबीर सदियों पहले कह गए ।। हमे गर्व हैं की हम उस महान संत के अनुयाई हैं । ऐसे महान क्रांतिकारी संत को कोटी कोटि नमन !!!
“लाडू लावन लापसी ,पूजा चढ़े अपार
पूजी पुजारी ले गया,मूरत के मुह छार !!”
– कबीर
(अर्थ – आप जो भगवान् के नाम पर मंदिरों में दूध, दही, मख्कन, घी, तेल, सोना, चाँदी, हीरे, मोती, कपडे, वेज़- नॉनवेज़ , दारू-शारू, भाँग, मेकअप सामान, चिल्लर, चेक, केश इत्यादि माल जो चढाते हो, क्या वह बरोबर आपके भगवान् तक जा रहा है क्या ?? आपका यह माल कितना % भगवान् तक जाता है ? ओर कितना % बीच में ही गोल हो रहा है ? या फिर आपके भगवान तक आपके चड़ाए गए माल का कुछ भी नही पहुँचता ! अगर कुछ भी नही पहुँच रहा तो फिर घोटाला कहा हो रहा है ? ओर घोटाला कौन कर रहा है ? सदियों पहले दुनिया के इस सबसे बड़े घोटाले पर कबीर की नज़र पड़ी | कबीर ने बताया आप यह सारा माल ब्राह्मण पुजारी ले जाता है ,और भगवान् को कुछ नहीं मिलता, इसलिए मंदिरों में ब्राह्मणों को दान करना बंद करो )
#अन्धविश्वास_पर_कबीर_की_चोट !!
#हिन्दुओ_पर
”पाथर पूजे हरी मिले,
तो मै पूजू पहाड़ !
घर की चक्की कोई न पूजे,
जाको पीस खाए संसार !!”
– कबीर
”मुंड मुड़या हरि मिलें ,सब कोई लेई मुड़ाय |
बार -बार के मुड़ते ,भेंड़ा न बैकुण्ठ जाय ||”
– कबीर
”माटी का एक नाग बनाके,
पुजे लोग लुगाया !
जिंदा नाग जब घर मे निकले,
ले लाठी धमकाया !!”
– कबीर
” जिंदा बाप कोई न पुजे, मरे बाद पुजवाये !
मुठ्ठी भर चावल लेके, कौवे को बाप बनाय !!
– कबीर
”हमने देखा एक अजूबा ,मुर्दा रोटी खाए ,
समझाने से समझत नहीं ,लात पड़े चिल्लाये !!”
– कबीर
#मुसलमानों_पर
”कांकर पाथर जोरि के ,मस्जिद लई चुनाय |
ता उपर मुल्ला बांग दे, क्या बहरा हुआ खुदाय ||”
– कबीर
#हिन्दू_मुस्लिम_दोनों_पर
”हिन्दू कहें मोहि राम पियारा, तुर्क कहें रहमाना,
आपस में दोउ लड़ी-लड़ी मुए, मरम न कोउ जाना।”
– कबीर
(अर्थ : कबीर कहते हैं कि हिन्दू राम के भक्त हैं और तुर्क (मुस्लिम) को रहमान प्यारा है. इसी बात पर दोनों लड़-लड़ कर मौत के मुंह में जा पहुंचे, तब भी दोनों में से कोई सच को न जान पाया।)
#हिन्दुओ_की_जाति_पर_कबीर_की_चोट
”जाति ना पूछो साधू की, पूछ लीजिये ज्ञान !
मोल करो तलवार का, पड़ा रहन दो म्यान !!
– कबीर
”काहे को कीजै पांडे छूत विचार।
छूत ही ते उपजा सब संसार ।।
हमरे कैसे लोहू तुम्हारे कैसे दूध।
तुम कैसे बाह्मन पांडे, हम कैसे सूद।।”
– कबीर
”कबीरा कुंआ एक हैं,
पानी भरैं अनेक ।
बर्तन में ही भेद है,
पानी सबमें एक ॥”
– कबीर
”एक क्ष ,एकै मल मुतर,
एक चाम ,एक गुदा ।
एक जोती से सब उतपना,
कौन बामन कौन शूद ”
– कबीर
#कबीर_की_सबको_सीख #बाकि_समझ_अपनी_अपनी
”जैसे तिल में तेल है,
ज्यों चकमक में आग I
तेरा साईं तुझमें है ,
तू जाग सके तो जाग II ”
– कबीर
मोको कहाँ ढूंढे रे बन्दे ,
मैं तो तेरे पास में।
ना मैं तीरथ में, ना मैं मुरत में,
ना एकांत निवास में ।
ना मंदिर में , ना मस्जिद में,
ना काबे , ना कैलाश में।।
ना मैं जप में, ना मैं तप में,
ना बरत ना उपवास में ।।।
ना मैं क्रिया करम में,
ना मैं जोग सन्यास में।।
खोजी हो तो तुरंत मिल जाऊ,
इक पल की तलाश में ।।
कहत कबीर सुनो भई साधू,
मैं तो तेरे पास में बन्दे…
मैं तो तेरे पास में…..
– कबीर
Teacher vs Guru
A Teacher instructs you, a Guru constructs you. A Teacher sharpens your mind, a Guru opens your mind. A Teacher answers your question, a Gur...
-
Fikar kare wo BAWARE, Jikar kare wo SADH, Uth farida Jikar kar, Teri FIKAR KAREGA ye AAP.
-
Sabar shanti te samdrishti sant jana da gehna hai ! sant jana da vadda jevar bhane andar rehna hai !! _AVTAR VANI-28
-
तात मिले,पुनि मात मिले,सुत भरात मिले युवती सुखदाई , राज मिेले,गज बाज मिले,सब साज मिले,मनवांछित फल पाई , लोक मिलें,सुर लोक मिलें,विधि लोक मि...