Search This Blog

26 February, 2016

सिमरन क्या है?

"सिमरन" हाथ पैरो से नहीं होता है। वर्ना विकलांग
कभी नहीं कर पाते।

सिमरन ना ही आँखो से होता है
वर्ना सूरदास जी कभी नहीं कर पाते।

ना ही सिमरन
बोलने सुनने से होता है वर्ना "गूँगे" "बैहरे" कभी
नहीं कर पाते।

ना ही "सिमरन" धन और ताकत से
होता है वर्ना गरीब और कमजोर कभी नहीं कर
पाते।

"सिमरन" केवल  भाव से होता है
एक अहसास
है "सिमरन"
जो हृदय से होकर विचारों में आता है
और हमारी आत्मा से जुड़ जाता है।
"सिमरन" भाव का सच्चा सागर है।

No comments:

Post a Comment

Teacher vs Guru

A Teacher instructs you, a Guru constructs you. A Teacher sharpens your mind, a Guru opens your mind. A Teacher answers your question, a Gur...