Search This Blog

22 September, 2016

दिन की शुरुआत

चलिए दिन की शुरुआत कर लेते है
अपने मुर्शद को याद कर लेते है।
टेक लेते हैं माथा इसके चरणों में
अपनी दुनियाँ आबाद कर लेते है।
माना कि ढेर लगा है दिन भर के कामो का
मगर सब के सब इसके बाद कर लेते है।
इसने तो दिला दी है आजादी जन्म मरण से हमको
हम मनमत से खुद को आजाद कर लेते है।

धन निरंकार जी 🙏

19 September, 2016

सत्य

*इच्छायें पूरी नही होती है*
*तो क्रोध बढ़ता है*
*और इच्छायें पूरी होती है*
*तो लोभ बढ़ता है*
*इसलिए जीवन की हर तरह की परिस्थिति में धैर्य बनाये रखना ही श्रेष्ठता है ।"*
*मानव कितनी भी बनावट करे*
*अंधेरे में छाया*
*बुढ़ापे में काया*
*"और"*
*अंत समय मे माया किसी का साथ नहीं देती*
🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁

01 September, 2016

*_जीवन एक क्रिकेट है_*

▪ *_जीवन एक क्रिकेट है_* !!
•×•×•×•×•×•×•×•×•×•×•×•

*सृष्टि*  के *स्टेडियम* में,
*धरती* की विराट *पिच*  पर,
*समय* - _बोलिंग_  कर रहा है।
*शरीर* - _बल्लेबाज_ है,
*धर्मराज* - _अम्पायर_ है,
*बीमारियाँ* _फील्डिंग_  कर रही हैं,
*यमराज*  _विकेट-कीपर_  है , और..
*प्राण*  - _विकेट_  है,
इस...
*डे-नाइट*  के मैच में हमें ,
*_रचनात्मकता_*  के जलवे दिखाना है,
*साँसों* के _सीमित-ओवर_ में ,
*सृजन  के _रन_ बनाना है,
*गिल्लियां उड़ने*  का अर्थ है _साँस का टूट जाना_,
*एल.बी.डब्ल्यू*  यानि _हार्टy-अटैक_,
*दुर्घटना में मरना*  - _रन-आउट_  कहलाता है,
*आत्मघात* का मतलब _हिट-विकेट_  हो जाना ,
*हत्या*  का अर्थ _स्टम्प-आउट_  होना,

हालाँकि कुछ *आक्रामक खिलाड़ी*  जल्दी *पैवेलियन*  लौट जाते हैं, पर पारी ऐसी खेलते हैं कि *कीर्तिमान* बना जाते हैं,
🔘 सबका अपना-अपना *_रन-रेट_*  है !!!!

▪ *_जीवन एक क्रिकेट है_* ।

Teacher vs Guru

A Teacher instructs you, a Guru constructs you. A Teacher sharpens your mind, a Guru opens your mind. A Teacher answers your question, a Gur...