Search This Blog

07 July, 2015

Heart as Fertilizer


Heart is a very good fertilizer; any thing we plant -Love, Hate, Fear, Hope, Revenge, Jealousy - surely grows and bears fruits.  We have to decide what to harvest....
Dhan Nirankar Ji

05 July, 2015

कोई रोकर दिल बहलाता है, 😭
कोई हसकर दर्द छुपाता है,😊
क्या करामत है कुदरत का,
जिंदा इन्सान डुब जाता है पानी में ,
और मुर्दा तैर कर दिखाता है...🏊

20 May, 2015

तेरे सिमरन में बीते जिंदगी

तेरा शुक्र कर के गुजरे हर श्वास,

ध्यान रखना मेरे सतगुरु

और देना भक्ति में अटूट विश्वास.

15 May, 2015

हक़ीक़त रूबरू हो तो अदाकारी नही चलती,,
ख़ुदा के सामने बन्दों की मक्कारी नही चलती,,
तुम्हारा दबदबा तो ख़ाली तुम्हारी ज़िंदगी तक है,,
किसी की क़ब्र के अन्दर ज़मींदारी नही चलती...

 बुलंदी मिल नही सकती उन्हे जो फक्र करते है,


 बुलंदी है उसीकी जो खुदा का शुक्र करते है।
"खुद"में "खुदा को" देखना  "ध्यान" है
 "दूसरों" में "खुदा को" देखना"प्रेम" है
खुदा को सबमें और सबमें  खुदा को देखना ज्ञान है.

13 April, 2015

Kabhi Rukna Nahi Himmat Haar Ke
Sapne Dekho Sada Bahar Ke
Har Khushi Ayegi Daman Me Apke
Bas vishwas Rakho is NIRANKAR Pe.
शहंशाही नही,
मुझे इन्सानियत अदा कर रब..
मै लोगो पे नही,
दिलो पे राज करना चाहता हूं...
कुछ सोचूं तो तेरा ख्याल आ जाता है;

कुछ बोलूं तो तेरा नाम आ जाता है;

कब तक छुपाऊँ दिल की बात बाबा जी;

आपकी हर अदा पर मुझे प्यार आ जाता है। —
कितनी सरल परिभाषा है
 मैं और तू की
     मैं इक शबद् तू इक अरथ्
तू बिन मैं वयरथ्
   "बस जीवन में इस तू के महत्व को समझ पाए"

28 February, 2015

बेहतरीन इंसान अपनी मीठी जुबान से ही जाना जाता है,,,, वरना अच्छी बातें तो दीवारों पर भी लिखी होती है...!

Teacher vs Guru

A Teacher instructs you, a Guru constructs you. A Teacher sharpens your mind, a Guru opens your mind. A Teacher answers your question, a Gur...