Search This Blog

17 October, 2015

श्री गुरु ग्रंथ साहिब

श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की खूबसूरत पंक्तियां :-
(Ek Onkar) - परमात्मा एक है।
(Satnam) - इसका नाम सत्य है।
(Kartaa Purakh)- यह पूरी दुनिया का निर्माता है।
(Nirbhau) - यह निडर है।
(Nirvair) - यह कभी किसी से नफरत नहीं करता।
(Akaal Murat) - यह समय से आगे है। यह अमर है।
(Ajooni) - यह न तो पैदा होता है और न ही मरता है।
(Saibhang) - न किसी ने इसको बनाया है।और न ही किसी ने इसे जन्म दिया। यह स्वयं समर्थ है।
(Gurparsad) - केवल सच्चा गुरु ही हमें इससे मिलने के लिए मदद कर सकता हैं।पूरा गुरू ही इसके दर्शन व दीदार करवा सकता है।

No comments:

Post a Comment

Teacher vs Guru

A Teacher instructs you, a Guru constructs you. A Teacher sharpens your mind, a Guru opens your mind. A Teacher answers your question, a Gur...