Search This Blog

16 September, 2011


सन्त-महापुरुष परोपकारी होते हैं I सदगुरु की कृपा से उन्हें जो ज्ञान मिला होता है, आनंद मिला होता है, उसे वे अपने तक ही सीमित नहीं रखते, बल्कि गली-गली, मुहल्ले-मुहल्ले में जाकर इसे बांटते हैं I महापुरषों के दिलों में ऊँच-नीच की कोई भावना नहीं होती I वे जाति-वर्ण का भेद नहीं मानते I उनकी नज़र में गरीब-अमीर सभी बराबर होते हैं I वे सभी से एक जैसा प्यार करते हैं उनका यही ध्यान होता है की ज्ञान से जो सुख उन्हें मिला है, वह औरों को भी मिले, सभी इससे लाभ उठा पाएं I इसलिए वे हर गली-मुहल्ले में जा-जाकर इसका प्रचार करते हैं I वे ज्ञान का आनंद अपने तक ही सीमित नहीं रखते I
    -सदगुरु बाबा हरदेव सिंह जी महाराज, बुक : गुरुदेव हरदेव, भाग -1

No comments:

Post a Comment

Teacher vs Guru

A Teacher instructs you, a Guru constructs you. A Teacher sharpens your mind, a Guru opens your mind. A Teacher answers your question, a Gur...